Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले शानदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 22 जुलाई को कारोबार के दौरान करीब 3.25 उछलकर 1054 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इस तेजी के साथ ही अब पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों का भाव करीब 132 फीसदी बढ़ चुका है। सिर्फ पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की तेजी आई है।
हालांकि इतनी तेजी के बावजूद कंपनी के शेयर अभी भी अपने 2,150 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 51 फीसदी नीचे हैं। अब सभी की नजरें पेटीएम के जून तिमाही के नतीजों पर टिकी हैं, जिसके आज 22 जुलाई को आने का अनुमान है।
Paytm के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जून तिमाही में कंपनी घाटे से उबरकर शुद्ध मुनाफा दर्ज कर सकती है। इसके पीछे उसने UPI ट्रांजैक्शन पर MDR लागू होने से रेवेन्यू में इजाफा, Paytm Wallet की वापसी और जीएमवी (GMV) में मजबूती जैसे कारण गिनाए हैं। अगर पेटीएम इस तिमाही में मुनाफा दर्ज करती है, तो यह लिस्टिंग के बाद कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब वह नेट प्रॉफिट दर्ज करेगी।
एक्सपर्ट्स क्या कर रहे हैं उम्मीद?
ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल को जून तिमाही में पेटीएम का प्रदर्शन मजबूत रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेमेंट सर्विसेज (UPI इंसेंटिव को छोड़कर) का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 6% और सालाना आधार पर 21% बढ़ सकता है।
वहीं ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में 27% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि UPI ट्रांजैक्शन्स की बढ़ती हिस्सेदारी के कारण मार्जिन पर दबाव बना रह सकता है।
मार्च तिमाही में कैसे रहे थे आंकड़े?
पेटीएम ने इससे मार्च तिमाही में 2,135.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी कम था। हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं इसका मार्च तिमाही में नेट लॉस थोड़ा घटकर ₹544.6 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 550.5 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA (ESOP लागत से पहले) मार्च तिमाही में 81 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 21.4% की गिरावट है, लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले यह 41 करोड़ रुपये के घाटे से बेहतर है। कंपनी ने इस तिमाही में एक 522.1 करोड़ रुपये का एक्स्पेशनल आइटम भी दर्ज किया था।
नवंबर 2021 में लिस्ट हुआ था शेयर
पेटीएम ने नंवबर 2021 में शेयर बाजारों में एंट्री की थी, लेकिन पहले ही दिन इसके शेयर करीब 27 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। नवंबर 2022 में इसका शेयर गिरकर 438.35 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया था। हलांकि उसके बाद से इसने धीरे-धीरे रिकवरी करनी शुरू की है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।