Top F&O Calls: बाजार फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 151 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 524 अंकों की तेजी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो वोडाफोन आइडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, कल्याण ज्वेलर्स, युनाइटेड ब्रुअरीज, सीजी पावर, कैन फिन होम्स, बजाज फाइनेंस और यस बैंक के शेयर हरे निशान में नजर आये। एनबीएफसी सेक्टर से क्रेडिट एक्सेस, कैन फिन होम्स और होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर में तेजी नजर आई। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-