PB Fintech के शेयरों में आज 28 नवंबर को करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई। हालांकि, इस समय यह स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 820.30 रुपये के भाव पर है। दरअसल, कंपनी ने पॉलिसीबाजार में 350 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस इनवेस्टमेंट के बदले में पॉलिसी बाजार के इंश्योरेंस ब्रोकर पीबी फिनटेक को लगभग 58 लाख शेयर बेचेंगे।
