Get App

PB Fintech के शेयरों में उछाल, Policy Bazaar में करेगी 350 करोड़ का निवेश

PB Fintech ने पॉलिसीबाजार में 350 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस इनवेस्टमेंट के बदले में पॉलिसी बाजार के इंश्योरेंस ब्रोकर पीबी फिनटेक को लगभग 58 लाख शेयर बेचेंगे। पीबी फिनटेक स्टॉक ने पिछले छह महीनों में 35.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 2:22 PM
PB Fintech के शेयरों में उछाल, Policy Bazaar में करेगी 350 करोड़ का निवेश
PB Fintech के शेयरों में आज 28 नवंबर को करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई।

PB Fintech के शेयरों में आज 28 नवंबर को करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई। हालांकि, इस समय यह स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 820.30 रुपये के भाव पर है। दरअसल, कंपनी ने पॉलिसीबाजार में 350 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस इनवेस्टमेंट के बदले में पॉलिसी बाजार के इंश्योरेंस ब्रोकर पीबी फिनटेक को लगभग 58 लाख शेयर बेचेंगे।

इनवेस्टमेंट से जुड़ी डिटेल

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि पीबी फिनटेक वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान एक या अधिक किस्तों में इस पूरी धनराशि को लगाएगी। फाइलिंग में कहा गया है, "कंपनी ने 349,99,99,904 रुपये का निवेश किया है, जिसके बदले पॉलिसी बाजार के 593 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर 10 रुपये के 58,04,311 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।"

इस निवेश से पॉलिसी बाजार की वित्तीय स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है। पीबी फिनटेक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी, 'इस निवेश से कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पॉलिसी बाजार की फाइनेंशियल हेल्थ को मजबूत कर सकेगी, जिससे वह अपने सामान्य ऑपरेटिंग खर्चों को पूरा कर सकेगी और ब्रांड जागरूकता, ऑफिस प्रेजेंस और स्ट्रैटेजिक इनीशिएटिव्स को बढ़ा सकेगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें