Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल हरे निशान में चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 77 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 270 अंकों की तेजी देखने को मिली। एफएंडओ में पीआई इंडस्ट्रीज, ओरेकैल फाइनेंशियल, आरवीएनएल, यूनो मिंडा, पीबी फिनटेक, सीईएससी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि एबी फैशन एंड रिटेल, चोला इनवेस्ट, फिनिक्स मिल्स, गेल, इंफो एज, हिंदुस्तान जिंक, टाटा टेक्नोलॉजीज, ओबेरॉय रियल्टी और एनएमडीसी के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-