PCJ Shares: दिग्गज ज्वैलरी रिटेलर पीसी ज्वैलर अपने शेयरों को तोड़ने जा रही है। इस ऐलान के एक दिन बाद आज फिर शेयरों ने स्पीड पकड़ी और उठा-पटक के साथ आखिरकार अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है। इस महीने इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं लेकिन इस साल यह करीब 251 फीसदी ऊपर चढ़ा है। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 163.45 रुपये के भाव (PC Jewellers Share Price) पर बंद हुआ है।