हेल्थकेयर और वेलनेस सेक्टर की कंपनी रजनीश वेलनेस के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 3.01 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने बिजनेस बढ़ाने की घोषणा की है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की योजना भारत के बड़े शहरों में 20 नए दवा डिस्काउंट आउटलेट खोलने की है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 231.31 करोड़ रुपये हो गया है।
