बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। हालांकि थोड़ी ही देर में बाजार निचले स्तर से रिकवर हुआ और हरे निशान में लौटा। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। लेकिन उससे पहले जानते है कि उनकी आज बाजार को लेकर क्या राय हैं।निफ्टी में इस समय सिर्फ एक स्ट्रैटेजी “Sell on rally” बनाए। जब तक ये काम कर रही है तबतक इसी पर रहिए। बाजार में किसी भी दिन बड़ी शॉर्ट कवरिंग आ सकती है।