Get App

Petronet LNG के शेयरों में 6% की तेजी, ब्रोकरेज ने बढ़ाया है टारगेट प्राइस

आज लगातार छठा दिन है, जब Petronet LNG के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 60 फीसदी से अधिक भाग चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 3:14 PM
Petronet LNG के शेयरों में 6% की तेजी, ब्रोकरेज ने बढ़ाया है टारगेट प्राइस
पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों में आज 3 अक्टूबर को करीब 6 फीसदी की रैली देखी गई।

Petronet LNG Share: पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों में आज 3 अक्टूबर को करीब 6 फीसदी की रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.48 फीसदी की बढ़त के साथ 363.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है। इस खबर के बाज आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 54,465 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 384.90 रुपये और 52-वीक लो 191.65 रुपये है।

ब्रोकरेज ने बढ़ाया Petronet LNG का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों के लिए अपनी रेटिंग को Add से बढ़ाकर Buy की है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 425 रुपये प्रति शेयर कर दिया। एमके ने कंपनी के लिए पॉजिटिव लॉन्ग टर्म आउटलुक का हवाला दिया है। इसके अलावा, पेट्रोनेट एलएनजी ने 1 अक्टूबर को अपने दाहेज टर्मिनल पर दो नए LNG स्टोरेज टैंक, टी-107 और टी-108, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 1.8 लाख क्यूबिक मीटर है, के शुरू होने की घोषणा की।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें