Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में नालको, भारत फोर्ज, युनाइटेड ब्रुअरीज, गुजरात गैस और बीईएल के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं मेट्रोपोलिस हेल्थ, संवर्धन मदरसन, जेएसपीएल, हिंदुस्तान कॉपर और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचपीसीएल, आईसीआईसीआई प्रू और आरईसी में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि आरबीएल बैंक, बलरामपुर चीनी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और बजाज फिनसर्व के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
