नोवो नोरडिस्क की रायबलसस की बिक्री इंडिया में तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल 2025 और इससे पहले के 11 महीनों में इसकी बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड्स में से एक है। रायबलसस का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में होता है। वजन घटाने में भी यह हेल्पफुल है। मजेदार बात यह है कि दूसरे सबसे तेजी से बढ़ने वाले फार्मा ब्रांड का संबंध भी डाबिटीज से है। इसका नाम रायजोडेग इंसुलिन है।