Get App

इंडिया में वेट लॉस दवाओं का बढ़ता बाजार फार्मा कंपनियों के लिए बड़ा मौका

रायबलसस की बिक्री इंडिया में तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल 2025 और इससे पहले के 11 महीनों में इसकी बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। रायबलसस का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में होता है। वजन घटाने में भी यह हेल्पफुल है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 4:20 PM
इंडिया में वेट लॉस दवाओं का बढ़ता बाजार फार्मा कंपनियों के लिए बड़ा मौका
अमेरिका फार्मा कंपनी Eli Lilly ने इस साल मार्च में मोटापा कम करने वाली दवा Mounjaro इंडिया में लॉन्च की थी। इस दवा को इंडिया में अपेक्षाकृत महंगा माना जाता है।

नोवो नोरडिस्क की रायबलसस की बिक्री इंडिया में तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल 2025 और इससे पहले के 11 महीनों में इसकी बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड्स में से एक है। रायबलसस का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में होता है। वजन घटाने में भी यह हेल्पफुल है। मजेदार बात यह है कि दूसरे सबसे तेजी से बढ़ने वाले फार्मा ब्रांड का संबंध भी डाबिटीज से है। इसका नाम रायजोडेग इंसुलिन है।

वेट घटाने वाली दवाओं की स्ट्रॉन्ग डिमांड 

रायबलसस जैसी दवाओं की ज्यादा बिक्री से वेट घटाने वाली दवाओं की मजबूत डिमांड का पता चलता है। यह उन कंपनियों के लिए भी अच्छा संकेत है जो इंडिया में इसकी जेनरिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। नोमुरा रिसर्च के एक एनालिस्ट ने कहा, "रायबलसस की इस बिक्री से पता चलता है कि इस दवा के जेनरिक वर्जन की स्ट्रॉन्ग डिमांड है जो मार्च 2026 में लॉन्च होने वाली है।" 2022 में लॉन्च होने के बाद से ही इंडिया में इसकी मजबूत डिमांड रही है।

अगले साल कई दवाएं लॉन्च होने जा रही हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें