Cipla News: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) को तगड़ा अमेरिकी झटका लगा है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने इसे चेतावनी भरा पत्र लिखा है। यह मामला मध्य प्रदेश में धार जिले के पीथमपुर में कंपनी के एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट से जुड़ा हुआ है। इस प्लांट में अमेरिकी दवा नियामक ने 6 से 17 फरवरी 2023 के दौरान करेंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (cGMP) की नियमित तौर पर जांच की थी। इसी को लेकर ही अमेरिकी दवा नियामक USFDA ने सिप्ला को चेतावनी दी है। इसके बारे में दवा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।