फार्मा सेक्टर आज जबरदस्त एक्शन में है। तीन दिनों की गहरी लाली से बाहर निकलकर निफ्टी फार्मा इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी ऊपर है। ल्यूपिन और सुवेन जैसे नतीजों से पूरे सेक्टर का मूड सुधरा है। हालांकि नैटको जैसे कुछ ACCIDENT भी हैं, जिनमें आज भारी गिरावट आई है। यहां हम पूरे फार्मा सेक्टर के आउटलुक पर बात करेंगे, लेकिन शुरूआत ल्यूपिन के नतीजों से करते हैं। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से ल्यूपिन के शेयर में जोरदार तेजी दिख रही हैं। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। मैनजमेंट ने कॉनकॉल और हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV से खास बातचीत में आगे की ग्रोथ का रोडमैप दिया।