Get App

फार्मा सेक्टर आज जबरदस्त एक्शन में, ल्यूपिन और सुवेन जैसे नतीजों ने सुधारा पूरे सेक्टर का मूड

Pharma sector : तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से ल्यूपिन के शेयर में जोरदार तेजी दिख रही हैं। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। मैनजमेंट ने कॉनकॉल और हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV से खास बातचीत में आगे की ग्रोथ का रोडमैप दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 2:28 PM
फार्मा सेक्टर आज जबरदस्त एक्शन में, ल्यूपिन और सुवेन जैसे नतीजों ने सुधारा पूरे सेक्टर का मूड
सुवेन फार्मा के लिए तीसरी तिमाही काफी अच्छी रही है। इसके फार्मा CDMO सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ रही है। CDMO कारोबार सालाना आधार पर 101 फीसदी बढ़ा है

फार्मा सेक्टर आज जबरदस्त एक्शन में है। तीन दिनों की गहरी लाली से बाहर निकलकर निफ्टी फार्मा इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी ऊपर है। ल्यूपिन और सुवेन जैसे नतीजों से पूरे सेक्टर का मूड सुधरा है। हालांकि नैटको जैसे कुछ ACCIDENT भी हैं, जिनमें आज भारी गिरावट आई है। यहां हम पूरे फार्मा सेक्टर के आउटलुक पर बात करेंगे, लेकिन शुरूआत ल्यूपिन के नतीजों से करते हैं। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से ल्यूपिन के शेयर में जोरदार तेजी दिख रही हैं। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। मैनजमेंट ने कॉनकॉल और हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV से खास बातचीत में आगे की ग्रोथ का रोडमैप दिया।

नतीजों के बाद ल्यूपिन का मैनेजमेंट

कंपनी के ग्रोथ रोडमैप पर विस्तार से नजर डालें तो ल्यूपिन के मैनेजमेंट को ग्रोथ बढ़ने का भरोसा है। CNBC-TV18 से कंपनी के मैनेजमैंट ने खास बातचीत में कहा है कि आगे रेस्पाइरेटरी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। वित्त वर्ष 2026 में औसत US सेल्स 25 करोड़ डॉलर रहना संभव है। वहीं, इस अवधि में 22.5-23.5 फीसदी की मार्जिन रेंज की उम्मीद है।डाइबिटीज और कार्डियो ल्यूपिन के लिए सबसे बड़े सेगमेंट हैं। FY26 में डाइबिटीज कारोबार में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। चौथी तिमाही में exclusivity खत्म होने का असर दिखेगा।

कंपनी मैनेजमेंट ने आगे कहा कि FY26 के बाद ग्रोथ की रफ्तार अच्छी रहने की उम्मीद है। FY26 में अमेरिका में 25 करोड़ डॉलर की औसत सेल्स संभव है। Q4FY25 में gSpiriva का मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है। Albuterol में मार्केट शेयर घटने का असर अगली तिमाही में दिखेगा। CY27 के दौरान Semaglutide की सेल्स में रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें