Get App

Pharma Sector Q3 Expectation: कैसे रह सकते हैं सेक्टर के Q3 नतीजे, जानिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज की क्या है राय

Pharma Sector Q3 Expectation: एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि सस्ते कच्चे माल, बेहतर सेल्स मिक्स के चलते मार्जिन सुधरेगा। M&A में उछाल से भारतीय कारोबार में सुधार दिखेगा। US में जेनरिक दवा कारोबार का अच्छा प्रदर्शन मुमकिन है। R&D खर्च सालाना आधार पर 134% बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 5:01 PM
Pharma Sector Q3 Expectation: कैसे रह सकते हैं सेक्टर के Q3 नतीजे, जानिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज की क्या है राय
Q3 में सन फार्मा का स्पेशलिटी सेल्स ग्रोथ साल -दर-साल आधार पर 11% संभव है।

Pharma Sector Q3 Expectation:  बाजार का फोकस अब Q3 नतीजों पर है। कैसे होंगे फार्मा कंपनियों के नतीजे इसपर ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Sec) ने बड़ी रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक Q3 फार्मा सेक्टर की आय ग्रोथ 10 फीसदी संभव है। भारतीय कारोबार की आय 13 फीसदी और यूएस कारोबार की आय 5% की बढ़त संभव है। वहीं EBITDA मार्जिन 50 bps और ग्रॉस मार्जिन 167 bps की बढ़त देखने को मिल सकती है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि सस्ते कच्चे माल, बेहतर सेल्स मिक्स के चलते मार्जिन सुधरेगा। M&A में उछाल से भारतीय कारोबार में सुधार दिखेगा। US में जेनरिक दवा कारोबार का अच्छा प्रदर्शन मुमकिन है। R&D खर्च सालाना आधार पर 134% बढ़ा है और मार्जिन में सुधार को सीमित किया है।

ल्यूपिन

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि Q3 में ल्यूपिन के US कारोबार में सालाना आधार पर अच्छा सुधार मुमकिन है। gSpiriva, gMyrbetriq, gPred Forte दवा से सहारा मिला है। वहीं ल्यूपिन के भारतीय कारोबार ग्रोथ 15% पर रहा सकता है जबकि मार्जिन में जोरदार उछाल मुमकिन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें