Pharma Sector Q3 Expectation: बाजार का फोकस अब Q3 नतीजों पर है। कैसे होंगे फार्मा कंपनियों के नतीजे इसपर ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Sec) ने बड़ी रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक Q3 फार्मा सेक्टर की आय ग्रोथ 10 फीसदी संभव है। भारतीय कारोबार की आय 13 फीसदी और यूएस कारोबार की आय 5% की बढ़त संभव है। वहीं EBITDA मार्जिन 50 bps और ग्रॉस मार्जिन 167 bps की बढ़त देखने को मिल सकती है।
