Pharma Stocks : ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स (GlaxoSmithKline Pharmaceuticals) के शेयरों में 10 जनवरी को प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट के साथ मजबूत कारोबार होते दिख रहा है। बीएसई पर ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयर वॉल्यूम में 1.07 गुना से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है और ये 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयरों ने बुधवार के कारोबारी सत्र में एक नई ऊंचाई हासिल की थी। कल 10 जनवरी को यह स्टॉक 2201.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 2024 में अब तक इस शेयर में 15.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।