Pharma stocks : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप पर आज पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। डोनॉल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल कहा कि कहा कि आज शाम वो दवा के दाम कम करने के लिए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत करेंगे। इसका असर ये हुआ कि पूरा फार्मा इंडेक्स आज भारी गिरावट के साथ खुला लेकिन बाद में उसमें रिकवरी देखने को मिली। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल में कहा है कि अमेरिका में दवा सस्ती होगी।