Get App

PI Industries Share Price: स्टॉक 4% से ज्यादा चढ़ कर बना F&O का टॉप गेनर, मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट से शेयर को लगे पंख

PI Industries Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट के बाद PI इंडस्ट्रीज में करीब 4 परसेंट का उछाल देखने को मिला। शेयर में आज की तेजी Morgan Stanley की रिपोर्ट के बाद से नजर आ रही है। इसमें ब्रोकरेज ने कहा कि आगे चलकर एग्रो केमिकल सेक्टर में घरेलू स्तर पर मांग बढ़ सकती है। इसके एक्सपोर्ट में इजाफा देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 1:21 PM
PI Industries Share Price: स्टॉक 4% से ज्यादा चढ़ कर बना F&O का टॉप गेनर, मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट से शेयर को लगे पंख
PI Industries का स्टॉक आज एनएसई पर दोपहर 12.32 के दौरान 4.69 परसेंट या 186.40 रुपये चढ़कर 4158.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

PI Industries Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की बुलिश रिपोर्ट के बाद PI इंडस्ट्रीज में करीब 4 परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है। शेयर में आज तेजी क्यों है और इस जारी Morgan Stanley रिपोर्ट के हवाले से इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आगे चलकर एग्रो केमिकल सेक्टर में घरेलू स्तर पर मांग बढ़ सकती है। इसके एक्सपोर्ट में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही नये मॉलिक्यूल्स और नये प्रोडक्ट्स में पीआई इंडस्ट्रीज को फायदो होता हुआ दिखाई दे सकता है।

एग्रोकेमिकल सेगमेंट का ईपीएस 7 परसेंट से अधिक बढ़ाया

यतिन मोता ने आगे कहा कि ब्रोकरेज का मानना है आगे वित्त वर्ष 26 कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ दिखा सकती है। वित्त वर्ष 26 और 27 में नये मॉलिक्यूल्स का भी योगदान देखने को मिलेगा। इसके अलावा एग्रोकेमिकल सेगमेंट की ईपीएस यानी कि अर्निंग को पहले के 7 परसेंट से बढ़ा दिया। ब्रोकरेज को लगता है कि एग्रो केमिकल्स के डोमेस्टिक और फॉरेन मार्केट्स अच्छे रह सकते हैं।

यतिन ने कहा कि ब्रोकरेज ने कंपनी के फार्मा बिजनेस में अर्निंग्स के लिहाज से कोई बड़ा चेंज नहीं किया है। लेकिन फिर भी कंपनी की रेटिंग बढ़ाने और आगे लिए पॉजिटिव अपडेट देने की वजह से आज पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर चढ़ कर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही ये स्टॉक आज के बाजार में एफएंड के टॉप गेनर्स में शुमार हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें