PI Industries Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की बुलिश रिपोर्ट के बाद PI इंडस्ट्रीज में करीब 4 परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है। शेयर में आज तेजी क्यों है और इस जारी Morgan Stanley रिपोर्ट के हवाले से इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आगे चलकर एग्रो केमिकल सेक्टर में घरेलू स्तर पर मांग बढ़ सकती है। इसके एक्सपोर्ट में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही नये मॉलिक्यूल्स और नये प्रोडक्ट्स में पीआई इंडस्ट्रीज को फायदो होता हुआ दिखाई दे सकता है।