Piramal Pharma Stock Price: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पिरामल फार्मा के शेयरों में 24 अक्टूबर को निवेशकों की जबदरस्त दिलचस्पी दिखी। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत इंट्राडे में 20 प्रतिशत तक चढ़ी। एक दिन पहले कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 350 प्रतिशत बढ़कर 22.59 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2241.75 करोड़ रुपये हो गया।