Platinum Industries Share: प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। स्टैबलाइजर्स बनाने वाली इस कंपनी के बोर्ड की बैठक 24 अक्टूबर 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में अधिग्रहण के अवसरों और फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच आज 23 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 1.12 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 438 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2,405 करोड़ रुपये है।