Get App

Multibagger IPO: करीब 7 महीने में 156% का तगड़ा रिटर्न, 24 अक्टूबर को होगी बोर्ड की बैठक

Platinum Industries का IPO फरवरी 2024 में आया था। इसके शेयरों की लिस्टिंग 5 मार्च 2024 को 33% प्रीमियम पर हुई थी। आईपीओ के तहत 171 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे, जबकि इसकी लिस्टिंग 228 रुपये के भाव पर हुई। इस आईपीओ को निवेशकों को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल करीब 99 गुना सब्सक्राइब हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 11:01 PM
Multibagger IPO: करीब 7 महीने में 156% का तगड़ा रिटर्न, 24 अक्टूबर को होगी बोर्ड की बैठक
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

Platinum Industries Share: प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। स्टैबलाइजर्स बनाने वाली इस कंपनी के बोर्ड की बैठक 24 अक्टूबर 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में अधिग्रहण के अवसरों और फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच आज 23 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 1.12 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 438 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2,405 करोड़ रुपये है।

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी इक्विटी शेयरों सहित एक या अधिक तरीकों के इश्यू के माध्यम से फंड जुटा सकती है। हालांकि, इस प्रस्ताव को रेगुलेटरी समेत शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के पास 13 फीसदी मार्केट शेयर है, जो इसे वित्त वर्ष 2022-23 में डोमेस्टिक पीवीसी स्टेबलाइजर मार्केट में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनाती है।

IPO निवेशकों को 156 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ फरवरी 2024 में आया था। वहीं, इसके शेयरों की लिस्टिंग 5 मार्च 2024 को 33% प्रीमियम पर हुई थी। आईपीओ के तहत 171 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे, जबकि इसकी लिस्टिंग 228 रुपये के भाव पर हुई। बता दें कि इसके आईपीओ को निवेशकों को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल करीब 99 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें