Get App

PM मोदी के चीन दौरे से EMS शेयरों में शानदार तेजी, 8% तक उछले भाव

EMS Stocks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौर के बाद इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के शेयरों में आज 1 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कई EMS कंपनियों के शेयर 8% तक उछल गए। बाजार को उम्मीद है कि भारत-चीन के बीच संबंधों में नरमी आने से सप्लाई चेन पर दबाव घटेगा और इन कंपनियों को फायदा मिलेगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 6:19 PM
PM मोदी के चीन दौरे से EMS शेयरों में शानदार तेजी, 8% तक उछले भाव
EMS Stocks: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब 6% उछलकर 17,625 रुपये के स्तर पर बंद हुए

EMS Stocks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौर के बाद इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के शेयरों में आज 1 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कई EMS कंपनियों के शेयर 8% तक उछल गए। दरअसल EMS कंपनियों का चीन के कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स के साथ मजबूत संबंध हैं। बाजार को उम्मीद है कि भारत-चीन के बीच संबंधों में नरमी आने से सप्लाई चेन पर दबाव घटेगा और इन कंपनियों को फायदा मिलेगा।

पीएम मोदी ने चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने भारतीय सामानों पर टैरिफ को 50% तक बढ़ा दिया है।

केन्स टेक्नोलॉजी में 8% की छलांग

केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में सबसे अधिक लगभग 8% की तेजी देखने को मिली और यह 6,595 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी अपने अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स चीन से इंपोर्ट करती है। भारत-चीन तनाव कम होने से सप्लाई चेन पर दबाव घटने की उम्मीद है, जिसके चलते कंपनी को सीधे लाभ मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें