EMS Stocks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौर के बाद इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के शेयरों में आज 1 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कई EMS कंपनियों के शेयर 8% तक उछल गए। दरअसल EMS कंपनियों का चीन के कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स के साथ मजबूत संबंध हैं। बाजार को उम्मीद है कि भारत-चीन के बीच संबंधों में नरमी आने से सप्लाई चेन पर दबाव घटेगा और इन कंपनियों को फायदा मिलेगा।