स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा नीचे हैं। लेकिन, बाजार में आई तेजी ने कई शेयरों की कीमतें आसमान में पहुंचा दी है। खासकर, स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की कीमतें ज्यादा चढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लार्जकैप शेयरों की वैल्यूएशन स्मार्टकैप और मिडकैप स्टॉक्स के मुकाबले अट्रैक्टिव है। यही वजह है कि पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएसईएस) ने जुलाई में कई लार्जकैप शेयरों में निवेश बढ़ाया है। फिनायलका पीएमएस बाजार डेटा से यह जानकारी मिली है। इस स्टडी के लिए करीब 440 पीएमएस स्ट्रेटेजी पर विचार किया गया।
