Get App

PMS ने इन 5 लार्जकैप शेयरों में जुलाई में किया है निवेश, क्या आप इन पर दांव लगाएंगे?

पिछले कई महीनों से जारी तेजी की वजह से कई शेयरों की वैल्यूएशन काफी बढ़ गई हैं। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की वैल्यूएशन ज्यादा बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैल्यूएशन के लिहाज से लॉर्जकैप स्टॉक्स अट्रैक्टिव दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 3:51 PM
PMS ने इन 5 लार्जकैप शेयरों में जुलाई में किया है निवेश, क्या आप इन पर दांव लगाएंगे?
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जुलाई में 9 पीएमएस स्ट्रेटेजी ने निवेश किया है।

स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा नीचे हैं। लेकिन, बाजार में आई तेजी ने कई शेयरों की कीमतें आसमान में पहुंचा दी है। खासकर, स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की कीमतें ज्यादा चढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लार्जकैप शेयरों की वैल्यूएशन स्मार्टकैप और मिडकैप स्टॉक्स के मुकाबले अट्रैक्टिव है। यही वजह है कि पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएसईएस) ने जुलाई में कई लार्जकैप शेयरों में निवेश बढ़ाया है। फिनायलका पीएमएस बाजार डेटा से यह जानकारी मिली है। इस स्टडी के लिए करीब 440 पीएमएस स्ट्रेटेजी पर विचार किया गया।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जुलाई में 9 पीएमएस स्ट्रेटेजी ने निवेश किया है। इनमें Bonanza वैल्यू और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कोंट्रा पोर्टफोलियो शामिल हैं। 19 अगस्त को 3:15 बजे HDFC Bank के शेयर की कीमत 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 1,633 रुपये थी। बीते एक साल में एचडीएफसी बैंक का शेयर सिर्फ 2.76 फीसदी चढ़ा है। यह देश के सबसे बड़े बैंकों में एक है।

Indus Towers

इंडस टावर्स के शेयरों में 8 पीएमएस स्ट्रेटेजी ने जुलाई में इंडस टावर्क के शेयरों में पहली बार निवेश किया। इसमें Arthya-All-Star Multi-cap और Profusion Multi Strategy PMS शामिल हैं। 19 अगस्त को इंडस टावर्स के शेयर की कीमत करीब 3:20 बजे 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 418.95 रुपये थी। बीते एक साल में इस शेयर ने 163 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें