Get App

PNB Housing Finance Shares: सीएमडी का इस्तीफा, 18% टूट गया शेयर, आखिर क्यों घबराए निवेशक?

PNB Housing Finance Shares: एक तरफ स्टॉक मार्केट अमेरिकी टैरिफ से रिकवर होने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी तरफ सीएमडी के इस्तीफे के चलते पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 18% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए। जानिए इसके शेयरों में इस्तीफे के चलते बिकवाली का भारी दबाव क्यों आया?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:25 PM
PNB Housing Finance Shares: सीएमडी का इस्तीफा, 18% टूट गया शेयर, आखिर क्यों घबराए निवेशक?
PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी (Kousgi) ने इस्तीफा दिया तो शेयरहोल्डर्स के बीच हड़कंप मच गया।

PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी (Girish Kousgi) ने इस्तीफा दिया तो शेयरहोल्डर्स के बीच हड़कंप मच गया। निवेशकों ने धड़ाधड़ शेयर बेचना शुरू कर दिया जिसके चलते भाव 18% से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए शुरू हुई क्योंकि कुछ ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि सीएमडी का इस्तीफा कंपनी के कारोबार पर असर डाल सकता है। आज बीएसई पर यह 18.06% की गिरावट के साथ ₹808.05 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.55% टूटकर ₹803.30 तक आ गया था।

अभी कब तक रहेंगे पद पर?

पीएनबी हाउसिंग फाइनंस के सीएमडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी के चेयरमैन आर चंद्रशेखरन का कहना है कि बोर्ड अगले सीएमडी को लेकर तत्काल खोज शुरू करेगी। गिरीश ने कंपनी के बार नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा यानी कि तब तक के लिए फिलहाल कंपनी उन्हीं के पास है।

सीएमडी का इस्तीफा PNB Housing Finance के लिए झटका क्यों?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें