PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी (Girish Kousgi) ने इस्तीफा दिया तो शेयरहोल्डर्स के बीच हड़कंप मच गया। निवेशकों ने धड़ाधड़ शेयर बेचना शुरू कर दिया जिसके चलते भाव 18% से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए शुरू हुई क्योंकि कुछ ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि सीएमडी का इस्तीफा कंपनी के कारोबार पर असर डाल सकता है। आज बीएसई पर यह 18.06% की गिरावट के साथ ₹808.05 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.55% टूटकर ₹803.30 तक आ गया था।