PNB share price: दूसरी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 145 फीसदी बढ़ा है, जबकि ब्याज से होने वाली कमाई 6 फीसदी बढ़ी है। तिमाही आधार पर बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है। अन्य आय सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 4572 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, घरेलू NIM सालाना आधार पर 3.24 फीसदी से घटकर 3.06 फीसदी पर रही है। घरेलू NIM सालाना आधार पर तिमाही के निचले स्तर पर रही है। वहीं, ROA 0.46 फीसदी से बढ़कर 1.02 फीसदी पर और ROE 10.15 फीसदी से बढ़कर 19.9 फीसदी पर रही है। नतीजों पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े पंजाब नेशनल बैंक के MD & CEO अतुल कुमार गोयल।