PNC Infratech share: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी PNC इंफ्राटेक लिमिटेड को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) से दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। कंपनी ने आज 15 अक्टूबर को कहा कि 4630 करोड़ रुपये के ये दोनों प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) रोड प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 1.12 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 446.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 11,442.93 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 574.50 रुपये और 52-वीक लो 310.05 रुपये है।
