Get App

Polycab India: यह कंपनी देगी 6 सालों का सबसे बड़ा डिविडेंड, मुनाफा 33% बढ़कर ₹727 करोड़ पर पहुंचा

Polycab Share Price: वायर और केबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने मंगलवार 6 मई को अपने अबतक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने शेयरधारकों को ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। यह पिछले 6 सालों में सबसे बड़ा डिविडेंड है। कंपनी ने बताया कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी लिया जाना बाकी है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 06, 2025 पर 4:18 PM
Polycab India: यह कंपनी देगी 6 सालों का सबसे बड़ा डिविडेंड, मुनाफा 33% बढ़कर ₹727 करोड़ पर पहुंचा
Polycab Share Price: कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ रुपये रहा

Polycab Share Price: वायर और केबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने मंगलवार 6 मई को अपने अबतक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने शेयरधारकों को ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। यह पिछले 6 सालों में सबसे बड़ा डिविडेंड है। कंपनी ने बताया कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी लिया जाना बाकी है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।

पॉलीकैब इंडिया ने मंगलवाल को डिविडेंड के साथ ही अपनी वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में करीब 546 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर ₹6,985.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पॉलीकैब के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मार्च तिमाही के दौरान 34.7% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,025.7 करोड़ रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14.7% तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 110 बेसिस पॉइंट की बढ़त है

डिविडेंड और बेहतर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद मंगलवार 6 मई को पॉलीकैब इंडिया के शेयर 1.98 फीसदी की तेजी के साथ 5,910 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी की उछाल आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें