Polycab Share Price: वायर और केबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab) के शेयर बाजार खुलते ही 1 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया। Q4 नतीजों के बाद शेयर पर जेफरीज ने टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में करीब 546 करोड़ रुपये रहा था।
