Get App

Lalu Family Dispute: काउंटिंग वाले दिन ही छिड़ गया था विवाद, जानिए लालू परिवार में कलह की पूरी इनसाइड स्टोरी

Lalu Prasad Yadav Family Feud: सूत्रों के मुताबिक, चुनाव परिणाम आने के बाद लालू के आवास पर काफी तीखी बहस हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपनी बड़ी बहन से कहा, 'तुम्हारे कारण हम चुनाव हार गए। तुम्हारा हाय लग गया हम लोगों को'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:50 AM
Lalu Family Dispute: काउंटिंग वाले दिन ही छिड़ गया था विवाद, जानिए लालू परिवार में कलह की पूरी इनसाइड स्टोरी
रोहिणी आचार्य ने शनिवार दोपहर कहा कि वह अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं और राजनीति छोड़ रही हैं

Lalu Family: बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। परिवार के भीतर भाई-बहन के बीच मनभेद खुलकर सामने आ गया है, जिसने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने का रूप ले लिया है। विवाद इतना गहरा गया है कि इसमें लालू के किडनी ट्रांसप्लांट, करोड़ों के लेन-देन, गाली और चप्पल तक की बातें कही जा रही हैं।

किडनी दान करने वाली बेटी का छलका दर्द

लालू यादव को अपनी किडनी दान करके नया जीवन देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का दर्द रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कई बार छलका। रोहिणी ने एक बेटी की तरह अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने लिखा, 'किसी के घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा न हो...।' उन्होंने कहा कि उनके अपमान पर सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि उनकी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव भी रोए। जब यह बात उनकी सास तक पहुंची, तो वह भी फूट-फूट कर रो पड़ीं। रोहिणी ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मायका छुड़वा दिया गया।

मतगणना के दिन शुरू हुआ था विवाद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें