Lalu Family: बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। परिवार के भीतर भाई-बहन के बीच मनभेद खुलकर सामने आ गया है, जिसने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने का रूप ले लिया है। विवाद इतना गहरा गया है कि इसमें लालू के किडनी ट्रांसप्लांट, करोड़ों के लेन-देन, गाली और चप्पल तक की बातें कही जा रही हैं।
