Get App

Post office Schemes: हर महीने सिर्फ 100 रुपए जमा करके बना सकते हैं मोटा पैसा, जानिए क्या है स्कीम

Post Office में Recurring Deposit Scheme में निवेश कर सकते हैं, मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2020 पर 12:47 PM
Post office Schemes: हर महीने सिर्फ 100 रुपए जमा करके बना सकते हैं मोटा पैसा, जानिए क्या है स्कीम

अगर आप निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आपको कोई बेहतर सोर्स नहीं मिल रहा है कि कहां निवेश करें। तो हम आपकी कुछ समस्या सुलझा सकते हैं। एक बात याद रखें कि अगर सही जगह निवेश करते हैं तो आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है। इसलिए आप बहुत कम पैसे निवेश करके शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं। आपको कुछ नहीं करना सिर्फ 100 रुपये महीना जमा करना है और आप भविष्य में बेहतर पैसा कमा सकते हैं। हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप अपनी सेविंग निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम है – पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit)

क्या है पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (Post Office Recurring Deposit)

कुल मिलाकर इस स्कीम के जरिए आप बहुत कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपको शानदार रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा आपके पैसे भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है।

जानिए कितना मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस में जो RD अकाउंट ओपन होता है वो 5 साल के लिए होता है। इससे कम समय के लिए नहीं खुलता। हर तिमाही (सालना रेट पर) जमा धन पर ब्याज का कैलकुलेशन किया जाता है। फिर इसे हर तिमाही के आखिरी में आपके अकाउंट में चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) के साथ जोड़ दिया जाता है।

इंडिया पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, RD स्कीम पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज दी जा रही है। ये नया रेट 1 जुलाई 2020 से लागू है। केंद्र सरकार ने हर तिमाही अपनी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small saving schemes) में हर तिमाही ब्याज दर की घोषणा की है।

कौन खुलवा सकते हैं RD अकाउंट

एक व्यक्ति अपने नाम से कई RD अकाउंट खोल सकता है। इसके अधिकतम संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है। पहले से खोले गए RD अकाउंट को जाइंट अकाउंट में बदल सकते हैं। इसके साथ ही किसी जाइंट अकाउंट (joint RD account) को पर्सनल में बदल सकते हैं।

कम से कम और अधिक से अधिक कितना कर सकते हैं निवेश

RD में कम से कम 100 रुपये महीना निवेश कर सकते हैं। अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है।

RD अकाउंट के बारे में कुछ खास बातें

अगर आप समय से RD की किस्त नहीं जमा करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा। किस्त में देरी होने पर आपको हर महीने एक फीसदी जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही अगर आपने लगातार 4 किश्तें नहीं जमा की तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। हालांकि अकाउंट बंद होने पर इसे अगले 2 महीने के लिए फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://ttter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें