पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation) के शेयरों में आज 1 अगस्त को 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 5.58 फीसदी लुढ़ककर 251.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, FY24 की पहली तिमाही में इस सरकारी कंपनी ने कमजोर नतीजे पेश किए हैं। यही वजह है कि निवेशकों ने आज कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली की है।