Get App

Power Grid Corporation के शेयरों में 5% से अधिक की गिरावट, जून तिमाही के नतीजों से निराश निवेशकों ने की बिकवाली

जून तिमाही में Power Grid Corporation का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 6 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 3542.65 करोड़ रुपये पर आ गया। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक साल पहले की अवधि में 3765.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 2:02 PM
Power Grid Corporation के शेयरों में 5% से अधिक की गिरावट, जून तिमाही के नतीजों से निराश निवेशकों ने की बिकवाली
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 1 अगस्त को 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation) के शेयरों में आज 1 अगस्त को 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 5.58 फीसदी लुढ़ककर 251.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, FY24 की पहली तिमाही में इस सरकारी कंपनी ने कमजोर नतीजे पेश किए हैं। यही वजह है कि निवेशकों ने आज कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली की है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 6 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 3542.65 करोड़ रुपये पर आ गया। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक साल पहले की अवधि में 3765.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष की समान तिमाही के 10,446.08 करोड़ रुपये से मामूली गिरावट के साथ 10,436.1 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA सालाना 3.4 फीसदी बढ़कर 9,099.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इसका मार्जिन Q1FY24 में 290 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 87.2 फीसदी हो गया।

बोनस शेयर जारी करेगी कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें