नतीजों के बाद LTIMindtree में मुनाफावसूली देखने को मिली। ये शेयर करीब 3% नीचे कारोबार करता नजर आया। कंपनी की constant currency Revenue ग्रोथ फ्लैट रही। वहीं टाटा एलेक्सी भी रिजल्ट्स के बाद 2.5 परसेंट फिसल गया। एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जी एंटरटेनमेंट में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-