Power Mech share price: पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में आज 1 जनवरी को 5.74 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2715.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को अदाणी पावर से 294 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,584.14 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3725 रुपये और 520-वीक लो 2080.50 रुपये है।