Pradhin share price: माइक्रो कैप कंपनी Pradhin के शेयर आने वाले ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 17 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें इन प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स फर्म ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। खबर के बीच कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 4.33 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 26.01 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 59.79 करोड़ रुपये है।
