Premier Energies Shares: एनटीपीसी और टाटा ग्रुप को सर्विसेज देने वाली सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली प्रीमियम एनर्जीज के शेयर मंगलवार 3 सितंबर को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग पर ही इसने आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई थी लेकिन दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक तगड़े फायदे में थे। अब आज की बात करें तो एक बार फिर यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी उछल गया। आज BSE पर यह 19.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1007.20 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा फिर डबल हो गया और वे 123.82 फीसदी मुनाफे में हैं। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी के उछाल के साथ 1,010.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो यह 993.45 रुपये की ऊंचाई और 801.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक टूट गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 450 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।
Premier Energies IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
प्रीमियर एनर्जीज का ₹2,830.40 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 75.00 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 212.42 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 50.98 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.44 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 11.32 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 1,291.40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 3.42 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ सब्डियरी प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवार्नमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए करेगी। इसकी सब्सिडियरी इन पैसों से मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करेगी।
Premier Energies के बारे में
वर्ष 1995 में बनी प्रीमियम एनर्जीज इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेसियल मॉड्यूल्स, बाईफेसियल मॉड्यूल्स, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओएंडएम सॉल्यूशंस हैं। इसके पांच मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और सभी तेलंगाना के हैदराबाद में हैं। इसके क्लाइट्स की बात करें तो यह एनटीपीसी, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स, ल्यूमिनस, और शक्ति पम्प्स जैसी कंपनियों को अपनी सर्विसेज देती है। इसके प्रोडक्ट्स का अमेरिका, हॉन्गकॉन्ग, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नॉर्वे, नेपाल, फ्रांस, मलेशिया, कनाडा, श्रीलंका, जर्मनी, हंगरी, यूएई, यूगाडा, टर्की, दक्षिण कोरिया, चीन, ताईवान और फिलीप्पींस को भी निर्यात होता है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 14.41करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में घटकर 13.34 करोड़ रुपये रह गया। इसके बाद वित्त वर्ष 2024 में यह तेजी से 231.36 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 103 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 3,171.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 198.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 1,668.79 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।