Get App

छोटे-मझोले शेयरों में नई तेजी के पहले सितंबर में हो सकती है मुनाफावसूली, ऑटो शेयरों में लंबे नजरिए से करें निवेश

फार्मा स्टॉक्स पर बात करते हुए चार्टर्ड मार्केट तकनीशियन आशीष क्याल ने कहा कि इस सेक्टर में आने वाली किसी गिरावट को अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फार्मा शेयरों में मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। आशीष का मानना है कि फार्मा सेक्टर आठ साल के कंसोलीडेशन से बाहर आ गया है। इस समय दिख रहा करेक्शन अगली मजबूत तेजी के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 12:33 PM
छोटे-मझोले शेयरों में नई तेजी के पहले सितंबर में हो सकती है मुनाफावसूली, ऑटो शेयरों में लंबे नजरिए से करें निवेश
बैंक निफ्टी में भी पिछले हफ्ते के आखिरी दिन रिवर्सल देखने को मिला। बैंक निफ्टी के लिए 43600 के करीब सपोर्ट के साथ 45000 के स्तर आसपास बाधा देखने को मिली। इस हफ्ते हमें बैंक निफ्टी को लेकर सतर्क रहना होगा

24 मार्च से निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अब तक लगभग 35 फीसदी की तेजी आई है। अब किसी नई तेजी से पहले सितंबर में इन दोनों इंडेक्स में कंसोलीडेशन या मुनाफावसूली हो सकती है। हालांकि इनका मध्यम से दीर्घकालिक रुझान पॉजिटिव है। ऐसे में छोटे-मझोले शेयरों में आने वाली किसी गिरावट में क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। ये बातें वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं। फार्मा स्टॉक्स पर बात करते हुए चार्टर्ड मार्केट तकनीशियन आशीष क्याल ने कहा कि इस सेक्टर में आने वाली किसी गिरावट को अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फार्मा शेयरों में मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

फार्मा शेयर फिर से तेजी पकड़ने को तैयार

आशीष का मानना है कि फार्मा सेक्टर आठ साल के कंसोलीडेशन से बाहर आ गया है। इस समय दिख रहा करेक्शन अगली मजबूत तेजी के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहा है। इस करेक्शन के पूरा हो जाने पर फार्मा शेयर फिर से तेजी पकड़ते दिखेंगे।

शॉर्ट टर्म में उछाल में बिकवाली की रणनीति करेगी काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें