24 मार्च से निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अब तक लगभग 35 फीसदी की तेजी आई है। अब किसी नई तेजी से पहले सितंबर में इन दोनों इंडेक्स में कंसोलीडेशन या मुनाफावसूली हो सकती है। हालांकि इनका मध्यम से दीर्घकालिक रुझान पॉजिटिव है। ऐसे में छोटे-मझोले शेयरों में आने वाली किसी गिरावट में क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। ये बातें वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं। फार्मा स्टॉक्स पर बात करते हुए चार्टर्ड मार्केट तकनीशियन आशीष क्याल ने कहा कि इस सेक्टर में आने वाली किसी गिरावट को अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फार्मा शेयरों में मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।