Gensol Engineering Share Price: सोलर ईपीसी प्लेयर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd. (GEL) के शेयर आज 16 अप्रैल को फोकस में रहेंगे। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने कथित फंड डायवर्जन और झूठे खुलासे को लेकर फर्म और इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ अंतरिम आदेश पारित किया है। नियामक ने प्रमोटरों को कोई भी निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय भूमिका लेने से प्रतिबंधित कर दिया है और उन्हें सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा, जग्गी बंधुओं को बाजार में कोई भी लेन-देन करने से रोक दिया गया है।