Get App

भोले-भाले निवेशकों को जोखिम से बचाने के लिए सेबी ने Gensol Engineering के प्रमोटरों को बाजार में कारोबार करने से रोका

Gensol Engineering Share Price: सोलर ईपीसी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (GEL) के शेयर आज 16 अप्रैल को फोकस में रहेंगे। बाजार नियामक SEBI ने कथित फंड डायवर्जन और झूठे खुलासे को लेकर फर्म और इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को कोई भी निदेशक या कोई प्रमुख प्रबंधकीय भूमिका लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने उन्हें सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 9:18 AM
भोले-भाले निवेशकों को जोखिम से बचाने के लिए सेबी ने Gensol Engineering के प्रमोटरों को बाजार में कारोबार करने से रोका
सेबी के आदेश के अनुसार, Gensol Engineering में प्रमोटर की हिस्सेदारी पहले ही काफी कम हो चुकी है। इसके बाद प्रमोटरों द्वारा भोले-भाले निवेशकों को शेयर बेचने का जोखिम है

Gensol Engineering Share Price: सोलर ईपीसी प्लेयर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd. (GEL) के शेयर आज 16 अप्रैल को फोकस में रहेंगे। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने कथित फंड डायवर्जन और झूठे खुलासे को लेकर फर्म और इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ अंतरिम आदेश पारित किया है। नियामक ने प्रमोटरों को कोई भी निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय भूमिका लेने से प्रतिबंधित कर दिया है और उन्हें सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा, जग्गी बंधुओं को बाजार में कोई भी लेन-देन करने से रोक दिया गया है।

सेबी ने कहा प्रॉप्राइटी फर्म की तरह चला रहे हैं कंपनी

सेबी के आदेश में कहा गया है, "मौजूदा मामले में जो देखा गया है वह लिस्टेड कंपनी जेनसोल में आंतरिक नियंत्रण और कॉर्पोरेट प्रशासन मानदंडों का पूर्ण उल्लंघन है। प्रमोटर एक लिस्टेड सार्वजनिक कंपनी को ऐसे चला रहे थे जैसे कि यह एक प्रोप्राइटी फर्म हो। कंपनी के फंड को संबंधित पार्टियों को भेजा गया और असंबद्ध खर्चों के लिए इस्तेमाल किया गया, जैसे कि कंपनी के फंड प्रमोटरों की के निजी गुल्लक हों।"

अंतरिम आदेश में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने जीईएल के स्टॉक विभाजन (stock split) को रोकने का भी निर्देश दिया। शनिवार को कंपनी ने 1:10 अनुपात में स्टॉक विभाजन की घोषणा की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें