Parag Thakkar Stock Picks : बाजार में पिछले तीन चार दिनों से अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार में थोड़ी सी स्थिरता भी आई है। लेकिन यूएस प्रेसीडेंट के टैरिफ को लेकर रोज आ रहे बयान बाजार की मूड खराब कर रहे हैं। अब उन्होंने फार्मा को टारगेट किया है। सेमीकंडर को लेकर भी उनका बयान आया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए और मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि बाजार ने ट्रंप टैरिफ के चक्कर में बजट में खपत बढ़ाने के लिए की गई अच्छी घोषणाओं और आरबीई की सिस्टम में नकदी डालने की कोशिश को इग्नोर कर दिया था।
