Get App

प्रोमोटरों की तरफ से फिर खरीदारी शुरू होना एक शुभ संकेत, बैंकिंग और कंजम्पशन शेयर भरेंगे उड़ान -पराग ठक्कर

Stock Picks : दिसंबर से सरकारी कैपेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही। आरबीआई नकदी डाल रहा है। इसके अलावा अब प्रोमोटरों की तरफ से भी काफी खरीदारी देखने को मिल रही है। टीवीएस मोटर से अपनी खुद की ग्रुप कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन के शेयर खरीदे हैं। पराग के बताया कि ये शेयर उनके भी पोर्टफोलियो में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 2:02 PM
प्रोमोटरों की तरफ से फिर खरीदारी शुरू होना एक शुभ संकेत, बैंकिंग और कंजम्पशन शेयर भरेंगे उड़ान -पराग ठक्कर
पराग ठक्कर ने कहा बाजार का बॉटम तो कोई तय नहीं कर सकता है लेकिन प्रोमोटरों के बाजार में लौटने से हमें लग रहा है कि अब हम बॉटम के करीब हैं

Parag Thakkar Stock Picks : बाजार में पिछले तीन चार दिनों से अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार में थोड़ी सी स्थिरता भी आई है। लेकिन यूएस प्रेसीडेंट के टैरिफ को लेकर रोज आ रहे बयान बाजार की मूड खराब कर रहे हैं। अब उन्होंने फार्मा को टारगेट किया है। सेमीकंडर को लेकर भी उनका बयान आया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए और मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि बाजार ने ट्रंप टैरिफ के चक्कर में बजट में खपत बढ़ाने के लिए की गई अच्छी घोषणाओं और आरबीई की सिस्टम में नकदी डालने की कोशिश को इग्नोर कर दिया था।

दिसंबर से सरकारी कैपेक्स हो रही बढ़त

दिसंबर से सरकारी कैपेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही। आरबीआई नकदी डाल रहा है। इसके अलावा अब प्रोमोटरों की तरफ से भी काफी खरीदारी देखने को मिल रही है। टीवीएस मोटर से अपनी खुद की ग्रुप कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन के शेयर खरीदे हैं। पराग के बताया कि ये शेयर उनके भी पोर्टफोलियो में है। इससी तरह जिंदल स्टील और पावर के प्रोमोटर ने भी अपनी कंपनी में काफी शेयर खरीदे हैं। केमिल सेक्टर में कल दीपक नाइट्राइट के प्रमोटर की तरफ से भी खरीदारी हुई थी।

बैंकिंग और कंजम्पशन थीम काफी अच्छी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें