Get App

Stock in Focus: सरकारी कंपनी को आंध्र प्रदेश में मिला बड़ा प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: दिग्गज सरकारी कंपनी को आंध्र प्रदेश में रेयर अर्थ एक्सप्लोरेशन ब्लॉक का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक पर नजर रहेगी। जानिए प्रोजेक्ट की अहमियत और शेयर का हाल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 8:39 PM
Stock in Focus: सरकारी कंपनी को आंध्र प्रदेश में मिला बड़ा प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक
कोल इंडिया का शेयर मंगलवार, 16 सितंबर को 0.38% की बढ़त के साथ 396.25 रुपये पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने एक बड़ी बोली जीती है। उसे आंध्र प्रदेश के ओंटिल्लू-चंद्रगिरी रेयर अर्थ एलिमेंट (REE) एक्सप्लोरेशन ब्लॉक के लिए माइंस मिनिस्ट्री ने पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है। इस बिड के लिए मिनिस्ट्री ने 30 मार्च 2025 को टेंडर जारी किया था।

कितना बड़ा है ब्लॉक

कोल इंडिया के मुताबिक, यह ब्लॉक 209.62 वर्ग किलोमीटर में फैला है। इसके तहत खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के अंतर्गत एक्सप्लोरेशन लाइसेंस दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इंटेंट लेटर जारी होने के एक साल के भीतर यह लाइसेंस डीड पूरी करनी होगी।

कोल इंडिया ने साफ किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू इकाई ने दिया है और यह संबंधित पार्टी ट्रांजैक्शन की श्रेणी में नहीं आता। साथ ही, कंपनी के प्रमोटर समूह का इस इकाई में कोई हित नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें