Market today : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 19 सितंबर को सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। जिससे इनकी तीन दिनों की बढ़त थम गई। यह ठहराव सप्ताह की शुरुआत में 1.5 फीसदी की मज़बूत बढ़त के बाद आया है। शुरुआती कारोबारी घंटे में सेंसेक्स 240.08 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 82,773.88 पर दिख रहा था। जबकि निफ्टी 54.30 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,369.30 नजर आ रहा था। ब्रॉडर मार्केट संतुलित नजर आ रहा था 1,277 शेयरों में तेजी, 1,249 में गिरावट और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।