सरकारी कंपनियों (PSU) के शेयरों में 12 सितंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। दरअसल, कई महीनों की तेजी के बाद इनवेस्टर्स ने मुनाफावसूली की। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गिरावट के बावजूद सरकारी कंपनियों की बुनियादी स्थिति (Fundamentals) में कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बताना मुश्किल है कि अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में करेक्शन (गिरावट) आएगी या नहीं। PSU के शेयरों में पिछले 4-5 महीनों से तेजी दिख रही थी। इस दौरान कुछ पीएसयू स्टॉक्स की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। Bharat Electronics, Power Finance, Rural Electrification के स्टॉक्स तो 28 मार्च से अब तक 60-137 फीसदी तक चढ़े हैं।
