Get App

शेयर की कीमतों में गिरावट के बाद भी सरकारी कंपनियां मजबूत स्थिति में, जानिए एनालिस्ट्स क्यों ऐसा कह रहे हैं

PSU के शेयरों में पिछले 4-5 महीनों से तेजी दिख रही थी। इस दौरान कुछ पीएसयू स्टॉक्स की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। Bharat Electronics, Power Finance, Rural Electrification के स्टॉक्स तो 28 मार्च से अब तक 60-137 फीसदी तक चढ़े हैं

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 11:39 AM
शेयर की कीमतों में गिरावट के बाद भी सरकारी कंपनियां मजबूत स्थिति में, जानिए एनालिस्ट्स क्यों ऐसा कह रहे हैं
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 10 सितंबर को अपनी रिपोर्ट में मिडकैप स्टॉक्स में आई तेजी को लेकर चिंता जताई थी।

सरकारी कंपनियों (PSU) के शेयरों में 12 सितंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। दरअसल, कई महीनों की तेजी के बाद इनवेस्टर्स ने मुनाफावसूली की। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गिरावट के बावजूद सरकारी कंपनियों की बुनियादी स्थिति (Fundamentals) में कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बताना मुश्किल है कि अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में करेक्शन (गिरावट) आएगी या नहीं। PSU के शेयरों में पिछले 4-5 महीनों से तेजी दिख रही थी। इस दौरान कुछ पीएसयू स्टॉक्स की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। Bharat Electronics, Power Finance, Rural Electrification के स्टॉक्स तो 28 मार्च से अब तक 60-137 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्टॉक्स का हाई लेवल पर टिके रहना मुश्किल था

12 सितंबर को पीएसयू स्टॉक्स में आई 7-8 फीसदी की गिरावट ने इनवेस्टर्स को चौंकाया। IDBI Capital के रिसर्च हेड ए के प्रभाकर ने बताया कि पीएसयू स्टॉक्स की वैल्यूएशंस बहुत बढ़ गई थी। स्टॉक्स का इतने ऊंचे लेवल पर टिके रहना मुमकिन नहीं था। इसलिए यह करेक्शन इन स्टॉक्स के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मार्केट को करेक्शन के लिए किसी तरह के ट्रिगर की जरूरत थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें