GMDC Share Price: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) लिमिटेड के शेयरों का भाव पिछले 6 महीने में ही दोगुना हो चुका है। शुक्रवार 4 सितंबर को कंपनी का शेयर 13.17% उछलकर 515 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 11.60% की तेजी के साथ 508 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के बाद GMDC के शेयर ने छह महीने में 104% से अधिक का रिटर्न दिया है।