Get App

6 महीने में 100% बढ़ा इस सरकारी कंपनी का शेयर, रेयर अर्थ की माइनिंग पर कर रही फोकस

GMDC Share Price: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) लिमिटेड के शेयरों का भाव पिछले 6 महीने में ही दोगुना हो चुका है। शुक्रवार 4 सितंबर को कंपनी का शेयर 13.17% उछलकर 515 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 11.60% की तेजी के साथ 508 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के बाद GMDC के शेयर ने छह महीने में 104% से अधिक का रिटर्न दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 7:32 PM
6 महीने में 100% बढ़ा इस सरकारी कंपनी का शेयर, रेयर अर्थ की माइनिंग पर कर रही फोकस
GMDC Share Price: केंद्र सरकार ने हाल ही में 5000 करोड़ रुपये के रेयर अर्थ मिशन का ऐलान किया था

GMDC Share Price: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) लिमिटेड के शेयरों का भाव पिछले 6 महीने में ही दोगुना हो चुका है। शुक्रवार 4 सितंबर को कंपनी का शेयर 13.17% उछलकर 515 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 11.60% की तेजी के साथ 508 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के बाद GMDC के शेयर ने छह महीने में 104% से अधिक का रिटर्न दिया है।

रेयर अर्थ पर कंपनी का फोकस

गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली यह कंपनी अब क्रिटिकल मिनरल्स और रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर फोकस कर रही है। इन मिनिरल्स और रेयर अर्थ मैग्नेट्स का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बनाने में इस्तेमाल होता है। कंपनी ने मई में घोषणा की थी कि वह इस सेक्टर में 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हालांकि, इस निवेश से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

GMDC के मैनेजमेंट ने साफ किया है कि रेयर अर्थ एलिमेंट्स उनकी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्ट्रैटजी के लिए एक प्रमुख "वैल्यू ड्राइवर" साबित होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें