Get App

PTC India Share Price: लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, Gautam Adani की इस योजना ने बढ़ाई शेयरों की खरीदारी

PTC India Share Price: दिग्गज पॉवर ट्रेडिंग कंपनी PTC India के शेयरों ने आज लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट छू लिया। पांच फीसदी की तेजी के साथ इसके शेयर अभी 91.80 रुपये (PTC India Share Price) के अपर सर्किट लेवल पर हैं। कंपनी के शेयरों में तेजी की अहम वजह गौतम अडानी हैं जो इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 10, 2023 पर 2:58 PM
PTC India Share Price: लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, Gautam Adani की इस योजना ने बढ़ाई शेयरों की खरीदारी
PTC India में कुछ हिस्सेदारी की बिक्री हो रही है और इसे लेकर कारोबारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

PTC India Share Price: दिग्गज पॉवर ट्रेडिंग कंपनी PTC India के शेयरों ने आज 10 जनवरी को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट छू लिया। पांच फीसदी की तेजी के साथ इसके शेयर अभी 91.80 रुपये (PTC India Share Price) के अपर सर्किट लेवल पर हैं। कंपनी के शेयरों में तेजी की अहम वजह गौतम अडानी हैं जो इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं। पीटीसी इंडिया पॉवर ट्रेडिंग सॉल्यूशंस, क्रॉस बॉर्डर ट्रेडिंग और कंसल्टेंसी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका हेड ऑफिस दिल्ली में है और कारोबार नेपाल, भूटान, बांग्लादेश में भी फैला हुआ है। यह बड़े पॉवर प्रोजेक्ट्स से पैदा हुई बिजली की लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग के साथ-साथ सप्लाई घटने पर बिजली की शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग भी करती है।

PTC India को लेकर क्या है Gautam Adani की योजना

पीटीसी इंडिया में कुछ हिस्सेदारी की बिक्री हो रही है और इसे लेकर कारोबारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी भी इसमें हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं। Adani Group की कोल माइनिंग और ट्रेडिंग बिजनेस के जरिए देश के एनर्जी सेक्टर में काफी दिलचस्पी है। इसके अलावा अडानी ग्रुप की नजर अडानी ट्रांसमिशन के जरिए इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज पर भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें