PTC India Share Price: दिग्गज पॉवर ट्रेडिंग कंपनी PTC India के शेयरों ने आज 10 जनवरी को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट छू लिया। पांच फीसदी की तेजी के साथ इसके शेयर अभी 91.80 रुपये (PTC India Share Price) के अपर सर्किट लेवल पर हैं। कंपनी के शेयरों में तेजी की अहम वजह गौतम अडानी हैं जो इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं। पीटीसी इंडिया पॉवर ट्रेडिंग सॉल्यूशंस, क्रॉस बॉर्डर ट्रेडिंग और कंसल्टेंसी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका हेड ऑफिस दिल्ली में है और कारोबार नेपाल, भूटान, बांग्लादेश में भी फैला हुआ है। यह बड़े पॉवर प्रोजेक्ट्स से पैदा हुई बिजली की लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग के साथ-साथ सप्लाई घटने पर बिजली की शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग भी करती है।
