पूर्वांकरा (Puravankara) के शेयरों में आज पंख लगा हुआ नजर आया। कंपनी के शेयर का भाव 5% बढ़ गया। 2023 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के दौरान अपने अब तक के उच्चतम बिक्री आंकड़े हासिल करने की कंपनी की घोषणा के बाद आज 12 अप्रैल को शेयर में जोरदार तेजी नजर आई। पूर्वांकरा का वित्त वर्ष 23 के लिए सेल वैल्यू 3,107 करोड़ रुपये रहा। जो कि इसकी स्थापना के बाद से किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वर्ष की 2,407 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। अबकी बार इसमें 29% की वृद्धि देखने को मिली है।
