बॉन्ड यील्ड में बढ़त, तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर में मजबूती के बीच ग्लोबल इकोनॉमिक स्थिति काफी डांवाडोल नजर आ रही है। ऐसे में मार्केट एनालिस्ट बाजार के शॉर्ट टर्म आउटलुक को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। मनीकंट्रोल के साथ एक खास बातचीत में, एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के सीईओ (Avendus Capital Public Markets Alternate Strategies)एंड्रयू हॉलैंड ( Andrew Holland)ने कहा कि दुनियाभर से आ रहे आंकड़े मिलेजुले संकेत दे रहे हैं। इसके चलते बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती दिख रही है।
बाजार को स्थिरता देने के लिए किसी बड़े पॉजिटिव फैक्टर का अभाव
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाजार को स्थिरता देने के लिए किसी बड़े पॉजिटिव फैक्टर का अभाव दिख रहा है। ऐसे में दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम बाजार के लिए अगले ट्रिगर का काम करेगा। इस बातचीत में उन्होंने उन सेक्टरों और शेयरों पर बातचीत की जो आगे ग्रोथ का लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि डिफेंस, बेवरेज (पेय पदार्थ), इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग, होटल और एविएशन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
शॉर्ट टर्म में बाजार में बना रहेगा दबाव
एंड्रयू हॉलैंड ने इस बातचीत में आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार में दबाव बना रहेगा। मिलेजुले आंकड़े बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ा रहे हैं। किसी दिन एक ऐसी जॉब रिपोर्ट आती है जो बहुत खराब होती है। फिर अगले दिन एक ऐसी जॉब रिपोर्ट आती है जो थोड़ी अच्छी होती है। ऐसे में आंकड़े बाजार को स्थिर नहीं होने दे रहे हैं। ग्लोबल फैक्टर शॉर्ट टर्म में हमारे बाजारों पर दबाव बनाते रहेंगे। इस बात को ध्यान में रखिए कि अमेरिकी बाजार अपने आई से करीब 7-8 फीसदी नीचे फिसल गए हैं। हम वास्तव में सितंबर के हाई से ग्लोबल बाजारों जितना नहीं गिरे हैं।
आईटी सेक्टर में और अर्निंग डाउनग्रेड मुमकिन
दूसरी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए एंड्रयू हॉलैंड ने कहा कि दूसरी तिमाही में आईटी सेक्टर में और अर्निंग डाउनग्रेड देखने को मिल सकता है। एंड्रयू को लगता है कि एआई (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की लीडरशिप वाले शेयरों के चलते नैस्डैक में जिस तरह की रिकवरी हुई है, उससे आईटी पैक को फायदा हुआ है। कुछ कंपनियों ने कुछ बड़ी डील्स भी जीती हैं। इससे शॉर्ट टर्म में आईटी को लेकर सेंटीमेंट ठीक हुआ है। आगे आईटी शेयरों की चाल ब्याज दरों की स्थिति पर निर्भर करेगी। अगर ब्याज दरों घटती है तो आईटी शेयरों में तेजी आएगी।
बैंकिंग सेक्टर के नतीजे रहेंगे शानदार
दूसरी तिमाही में किस सेक्टर के नतीजे सबसे अच्छे रहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एंड्रयू हॉलैंड ने कहा कि दूसरी तिमाही में बैंकिग सेक्टर का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहने को संभावना है। यही सेक्टर हमारे बाजार को लिए सबसे बड़ा ड्राइवर साबित होगा। यह तिमाही बैंकिंग सेक्टर की रहने वाली है।
अगले एक महीने होटल, एविएशन,बेवरेज और फास्ट फूड सेक्टर के साबित होंगे वरदान
निवेश के नजरिए से आपकी नजर किन सेक्टरों पर है? इस पर एंड्रयू ने कहा कि डिफेंस सेक्टर लगातार उनके राडार पर बना हुआ है। डिफेंस पर होने वाला खर्च बढ़ने ही वाला है। इसका डिफेंस कंपनियों को फायदा होगा। उनका मानना है कि डिफेंस, बेवरेज (पेय पदार्थ), इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग, होटल और एविएशन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। विश्व कप क्रिकेट सीज़न शुरू हो गया है। ऐसे में होटल, एविएशन और बेवरेज जैसे सेक्टरो को फायदा होने वाला है। अगले एक महीने होटल, एविएशन, बेवरेज और फास्ट फूड वाले शेयरों के लिए वरदान साबित होंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।