Get App

Q3 Results Expectations: 23% बढ़ सकता है आयशर का मुनाफा, जानिए कैसे रह सकते है अपोलो हॉस्पिटल, ग्रासिम के नतीजे

Q3 Results Expectations: बाजार की नजर सोमवार को आने वाले नतीजों पर हैं। सोमवार को निफ्टी की 3 कंपनियां अपोलो हॉस्पिटल, आयशर और ग्रासिम के नतीजे और वायदा बाजार की 5 कंपनियों के नतीजे आएंगे। आयशर का मुनाफा 23% बढ़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 9:06 AM
Q3 Results Expectations: 23% बढ़ सकता है आयशर का मुनाफा, जानिए कैसे रह सकते है अपोलो हॉस्पिटल, ग्रासिम के नतीजे
Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 1125 करोड़ रुपये पर रहा

बाजार की नजर सोमवार को आने वाले नतीजों पर हैं। सोमवार को निफ्टी की 3 कंपनियां अपोलो हॉस्पिटल, आयशर और ग्रासिम के नतीजे और वायदा बाजार की 5 कंपनियों के नतीजे आएंगे। आयशर का मुनाफा 23% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव दिख सकता है। तो आइए डालते है एक नजर कैसी रह सकती है कंपनियों के तिमाही नतीजे।

EICHER MOTORS

Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 1125 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA Margins 27.75 फीसदी से बढ़कर 25.50 फीसदी पर रहने का अनुमान है। घरेलू वॉल्यूम, एक्सपोर्ट में रिकवरी संभव है। RE वॉल्यूम में 19% ग्रोथ की उम्मीद है। RE एक्सपोर्ट्स दोगुना से अधिक की उम्मीद है। घरेलू मार्केट में 13% ग्रोथ की उम्मीद है। 350 cc मॉडल में ऊंचे मिक्स से RE के ASP पर दबाव रहा। ऑपरेटिंग लीवरेज से RE मार्जिन 60 bps बढ़त संभव है। VECV रेवेन्यू 1% बढ़ने की उम्मीद है। VECV के EBITDA और मुनाफे में गिरावट संभव है।

कहां रखे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें