Q3 Results : तीसरी तिमाही के नतीजे खत्म हो चुके हैं। अब समय है ये जानने कि इस तिमाही में कौन पास हुआ औऱ कौन फेल। मोतीलाल ओसवाल ने तीसरी तिमाही की पूरी पिक्चर समझाने के लिए एक रिपोर्ट निकाली। इस रिपोर्ट की खास बातें बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के यतिन मोता ने कहा कि Q3 नतीजों पर जारी अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने FY25/26 मुनाफे के अनुमान में 9/7 फीसदी की कटौती की है। FY25/26 में ज्यादातर सेक्टर के मुनाफा अनुमान में कटौती की गई है। FY26 के लिए टेलीकॉम और मेटल में सबसे ज्यादा अर्निंग्स अपग्रेड हुआ है। निफ्टी के Q3 रिजल्ट पर MOSL ने 4 डाउनग्रेड और 1 अपग्रेड किया है।