Q4 results impact: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation(IOC) के शेयरों में 2 मई को करीब 4 फीसदी की तेजी आई। इस तेल कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश किए। हालांकि, इंडस टावर्स (Indus Towers) और जिंदल सॉ (Jindal Saw) के नतीजों ने उनके शेयरों को भारी नुकसान पहुंचाया। इंडस टावर्स के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की जोरदार गिरावट आई और यह 378.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं जिंदल सॉ के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 243.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
