Get App

Q4 results impact: इंडियन ऑयल का स्टॉक 4% चढ़ा, इंडस टावर्स, जिंदल सॉ के शेयरों में रही 7% तक गिरावट

Indian Oil Corporation Share Price: 2 मई को कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 143.23 रुपये पर बंद हुए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 30 अप्रैल को इन्वेंटरी गेन और मजबूत घरेलू बिक्री के कारण वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,265 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2025 पर 6:22 PM
Q4 results impact: इंडियन ऑयल का स्टॉक 4% चढ़ा, इंडस टावर्स, जिंदल सॉ के शेयरों में रही 7% तक गिरावट
Jindal Saw Share Price: कंपनी के Q4 के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा आज बाजार बंद होने से ठीक पहले की गई। लिहाजा 5 मई को बाजार खुलने पर स्टॉक पर निवेशक और ट्रेडर्स कड़ी नजर रखेंगे

Q4 results impact: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation(IOC) के शेयरों में 2 मई को करीब 4 फीसदी की तेजी आई। इस तेल कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश किए। हालांकि, इंडस टावर्स (Indus Towers) और जिंदल सॉ (Jindal Saw) के नतीजों ने उनके शेयरों को भारी नुकसान पहुंचाया। इंडस टावर्स के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की जोरदार गिरावट आई और यह 378.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं जिंदल सॉ के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 243.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Indian Oil Corporation (IOC) Q4 Results:

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 30 अप्रैल को इन्वेंटरी गेन और मजबूत घरेलू बिक्री के कारण वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,265 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इससे पहले कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 4,838 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

हालांकि, इस तिमाही के दौरान तेल कंपनी का रेवन्यू पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 2.20 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.18 लाख करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही आईओसी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की भी घोषणा की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें