R Systems International Ltd अपने शेयरधारकों को एक बार फिर इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 6 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च 2024 है। यह पिछले 3 महीनों में दूसरी बार है, जब कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे पहले दिसंबर 2023 में 6.8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया था।