Raamdeo Agrawal : मंदी की आशंका, ऊर्जी की कीमतें, यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) से इतर और बड़ी चिंता है, जिसने इनवेस्टर्स और वेल्थ मैनेजर्स की रातों की नींद उड़ा रखी है। वह है भारतीय शेयरों की वैल्यूएशन, जो दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में काफी ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू यह बात कही। अग्रवाल ने कहा, कॉरपोरेट अर्निंग्स के हिसाब से इक्विटी वैल्यूएशन ठीक होनी चाहिए और अर्निंग्स में 15-17 फीसदी की बढ़ोतरी से तेजड़िये जोश में आएंगे। इसके 10 फीसदी से कम रहने पर बाजार रेंज बाउंड ही रहेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में वह आईटी स्पेस विशेषकर मिडकैप आईटी स्टॉक्स को तरजीह देंगे, क्योंकि उनकी वैल्यूएशन बेहतर है।