RailTel Shares: ₹78 करोड़ के इस ऑर्डर पर शेयर रॉकेट, 7% से ज्यादा उछले भाव

RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को पिछले महीने 62 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था। अब इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी को 78 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। खरीदारी बढ़ी तो शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। चेक करें कि रेलटेल को कैसा ऑर्डर मिला है?

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। (Photo- Company Site)

RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। खरीदारी बढ़ी तो शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.24 फीसदी के उछाल के साथ 422.10 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.16 फीसदी उछलकर 433.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

कैसा ऑर्डर मिला है RailTel को?

रेलटेल को भारत कोकिंग कोल से इंटीग्रेटेड आईटी बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सर्विसज के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर टैक्स समेत 78,43,30,164 करोड़ रुपये का है और इस पर 28 अगस्त 2025 तक काम पूरा करना है। पिछले महीने भी कंपनी को करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिला था। दिसंबर 2024 में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से 37.99 करोड़ रुपये और हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से सीएएमसी के लिए 24.5 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

रेलटेल के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और महज चार महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक हो गया था। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 301.35 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 ही महीने में यह 105 फीसदी से अधिक उछलकर 12 जुलाई 2024 को 618.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 31 फीसदी डाउनसाइड है।

Best Stock after Correction: 26% की गिरावट ने बनाया गोल्डेन चांस, एक्सपर्ट ने इस पीएसयू स्टॉक पर लगाया दांव

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।