RailTel Share Price: पब्लिक सेक्टर की रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने ₹90.08 करोड़ का अहम ऑर्डर हासिल किया है। सरकारी कंपनी को यह ऑर्डर इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से मिला है। इसके तहत रेलटेल चेन्नई स्थित एमटीसी लिमिटेड, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी-मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सिस्टम का डिजाइन, विकास, आपूर्ति, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव करेगी।