Get App

RailTel Share Price: नवरत्न कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिख सकती है हलचल

RailTel को ₹90.08 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल आ सकती है। रेलटेल के शेयर 2025 में अब तक 25% से ज्यादा टूट चुके हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 10:50 PM
RailTel Share Price: नवरत्न कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिख सकती है हलचल
रेलटेल के शेयर शुक्रवार (26 अप्रैल) को लगभग 5% की गिरावट के साथ बंद हुए।

RailTel Share Price: पब्लिक सेक्टर की रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने ₹90.08 करोड़ का अहम ऑर्डर हासिल किया है। सरकारी कंपनी को यह ऑर्डर इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से मिला है। इसके तहत रेलटेल चेन्नई स्थित एमटीसी लिमिटेड, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी-मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सिस्टम का डिजाइन, विकास, आपूर्ति, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव करेगी।

ERP सिस्टम एक तरह का डिजिटल प्लेटफॉर्म होता है, जो किसी कंपनी के सभी बड़े विभागों जैसे फाइनेंस, मानव संसाधन, संचालन और खरीद जैसी गतिविधियों को एक साथ जोड़ता है। इससे कंपनियों को अपने रोजमर्रा के कामकाज को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलती है।

रेलटेल का यह प्रोजेक्ट 18 अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने साफ किया है कि इस सौदे में उसके प्रमोटरों और ऑर्डर देने वाली संस्था के बीच कोई संबंध नहीं है, यानी यह रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। रेलटेल को यह प्रोजेक्ट एक घरेलू संस्था से मिला है।

इससे पहले मार्च 2025 में RailTel को एक बड़ा ऑर्डर मिला था। कंपनी को वह ऑर्डर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) से मिला था, जिसकी वैल्यू ₹25.15 करोड़ थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें