Railway Stocks: आज एक फरवरी को बजट डे पर रेलवे शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई। रेलवे स्टॉक्स जैसे IRFC, RVNL, इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल लिमिटेड और IRCTC के शेयर 6% तक टूट गए। IRFC के शेयर 6 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ जबकि RVNL और IRCON के शेयर 9% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। एक दिन पहले ही रेलटेल को 220 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिलने की खबर आई थी, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के शेयर 7 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए।
